A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकटनीक्राइमछिंदवाडाजबलपुरझारखंडडिंडोरीदेशनरसिंहपुरभोपालमंडलामध्यप्रदेश

उगाही के लिए बिछाई बिसात का खेल समझ गए कलेक्टर …

एसडीएम को हटाया, ड्राइवर हुआ निलंबित…..

लोकायुक्त के छापे के बाद चर्चा में आ गया एसडीएम – ड्राइवर का खेल

जबलपुर से जिला प्रमुख राहुल सेन की खास रिपोर्ट /जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक सख्त कार्यवाही करते हुए अपने अधीनस्थों को स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की धन उगाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। शहपुरा अनु विभाग के अंतर्गत एसडीएम अधिकारी और उसके चपरासी ड्राइवर उगाई करने के उद्देश्य से नोटिस नोटिस का खेल खेल रहे थे। एसडीएम की तरफ से चावल के भंडार करने वाले को नोटिस दिया गया था और एसडीएम का ड्राइवर सुनील पटेल पहले 3 लाख और फिर डेढ़ लाख रुपए की मांग कर इस पूरे मामले को निपटाना और रफ्ता दफा करने की बात कर रहा था। उगाही के इस पूरे खेल को समझने में कलेक्टर दीपक सक्सेना को जरा भी वक्त नहीं लगा और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद प्रकाश में आई बातों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कड़ा निर्णय लिया और शहपुरा एसडीएम नदीम शीरी को पद से हटाते हुए वापस मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ करने और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा अनु विभाग का अतिरिक्त प्रभार देने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान उक्त एसडीएम के ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद निलंबित भी कर दिया गया है।
शहपुरा अनु विभाग के अंतर्गत धान खरीदी के संबंध में लगातार शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही थी। लेकिन प्रमाण नहीं मिल रहे थे। यहां पर उगाही के लिए खेल की बिसात बिछाकर नोटिस देकर लोगों पर दबाव बनाने का खेल किया जा रहा था और उसी के नाम पर रिश्वत मांगने का कार्य किया जा रहा था।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार फरियादी संग्राम सिंह तहसील शहपुरा भिटोनी ने बताया कि एसडीएम का ड्राइवर सुनील पटेल डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। आवेदक की रिश्तेदार की एक एकड़ जमीन पर गांव के किसानों ने बासमती धान का भंडारण किया था। 28 अक्टूबर को तहसीलदार शहपुरा ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही की थी। एसडीएम कार्यालय से आवेदक को कारण बताओं नोटिस जारी किया था इसी पूरे मामले को रफा दफा करने के लिए 3 लाख में सौदा हुआ था। शिकायत के सत्यापन के बाद 17 नवंबर को डेढ़ लाख रुपए की पहली किस्त के साथ आरोपी एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को धनवंतरी नगर चौक पर लोकायुक्त ने धर दबोचा। इस कार्यवाही में लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवाडे, निरीक्षक कमल सिंह उइके,निरीक्षक नरेश बेहरा एवं अन्य स्टॉफ के लोग मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!