सीकर. सीकर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और उसके गुर्गों पर इनाम रखा गया है। रविंद्र कटेवा पर 25 हजार का और उसके पांच साथियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम डीआईजी भुवन भूषण यादव के द्वारा रखा गया है। ये सभी आरोपी सीकर के दादिया थाना इलाके में नवंबर महीने में गाड़ी में तोड़फोड़ करने और युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे हैं। डीआईजी भुवन भूषण यादव आदेश जारी करते हुए बताया कि रविंद्र कटेवा पुत्र राजेंद्र कटेवा पर 25 हजार, विकास बटार, संदीप गिल, रोहित कुमार, मनोज महला और सोनू ढाका पर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा आरके ग्रुप 0056 गैंग का मुख्य सरगना है जिसने 25 नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर महेंद्र धींवा के कहने पर पहले तो सुरेश मुवाल की फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मारी थी। इसके बाद जानलेवा हमला करते हुए सुरेश के हाथ-पैर तोड़ दिए। अब तक इस मामले में केवल महेंद्र की गिरफ्तारी हुई। जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपी रविंद्र कटेवा, विकास बटार, रोहित गिल, सोनू ढाका, संदीप गिल, मनोज महला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बनाए हुए हैं जिनमें हिस्ट्रीशीटर रविंद्र और उसके साथियों के द्वारा तोड़फोड़ करने के वीडियो भी है। उन सोशल मीडिया अकाउंट पर गुर्गे लगातार अपडेट डालते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को धमकी भी देते हैं।
2,506 Less than a minute