बेतुल जिला के सारणी नगरपालिका के पाथाखेड़ा छेत्र में फ़िल्टर प्लांट पर लगे गार्डो को तीन महीने से नहीं मिला वेतन
पाथाखेड़ा फिल्टर प्लांट का मामला
फिल्टर प्लांट पाथाखेड़ा के सुरक्षा गार्ड कि आई भुखे मरने कि नोवत एक प्रायवेट सिक्केयोरिटी गार्डो को नहीं मिला
तीन महीने से वेतन जिससे छुब्ध होकर सभी गार्ड बेतुल में श्रम विभाग से शिकायत करने कि तैयारी कर रहे बाबा मठारदेव का मेला सारणी में लगा हे उसके बिंद भी गार्ड कि पेमिट टाईम पर नहीं हो रही बड़े शर्म कि बात हे सिक्योरिटी के सुपर वाइजर को भी नहीं हे जानकारी प्रेमिट कब होगी
गार्डो का हो रहा शोषण
प्रायवेट सिक्योरिटी के गार्डों ने नाम ना छापने कि शर्त पर बताया कि पहले टाईम पर पेमेंट हो जाती थी विगत एक साल से टाईम पर पेमेंट नहीं हो रही जिससे गार्डो कि भुखे मरने कि नोवत आ गयी वहीं क़र्ज़ लेकर लोग अपना घर चला रहै है अब वो भी मुस्किल हो गया है
वहीं फिल्टर प्लांट वालों का कहना हे हम हर माहबिल दे देते हे पेमेंट क्यों नहीं कर रहा गार्डों कि पता करते हैं
इस विषय को लेकर लेबर इन्स्पेक्टर को जब हमने फोन किया तो बोले हमारे पास शिकायत नहीं आई शिकायत आएगी तो
उक्त सिक्योरिटी पर कार्रवाई कि जाएगी बेतुल कलेक्टर विधायक योगेश पंडाग्रे से से भी गार्डों ने पेमेंट दिलाने कि गुहार लगाई है