
श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला)नगर परिषद श्रीगंगानगर में अस्थायी रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारी व (ट्रैक्टर ट्राली) लेबर कर्मचारियों का भुगतान जल्द करवाने की मांग के संदर्भ मेँ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस श्रीगंगानगर के अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिला सचिव आर्यन भारती के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासक/ आयुक्त (नगर परिषद) को मांग पत्र दिया। कई माह से अस्थायी कर्मचारियों का वेतन 01 से 05 तारीख के बजाये 20 से 21 तारीख के पश्चात किया जाता है. इससे कर्मचारी प्रताड़ित और परेशान हो रहे हैं।
जिला सचिव आर्यन भारती ने बताया कि कर्मचारियों को प्रतिमाह 7521रू भुगतान मिलना चाहिए परंतु ठेकेदार फर्म द्वारा कर्मचारियों को प्रतिमाह 4500रू या 4800रू ही दिए जा रहे हैं। पूरा भुगतान न मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष है प्रशासक/आयुक्त(नगर परिषद श्रीगंगानगर) ने विश्वास दिलाया है जल्द अस्थायी कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा! इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, जिला सचिव आर्यन भारती, सरवन सारसर, विक्की वाल्मीकि, संजय सांवरिया,सिकंदर टाक, कारण वाल्मीकि, श्याम नरवाल, सिकंदर भाटिया,दीपक वाल्मीकि,अभिषेक घारू आदि सफाई कर्मचारी मौजूद थे।