आगरा । आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त पत्तो उर्फ प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर 2022 में एक ट्रैक्टर चोरी और जानलेवा हमले का आरोप था। दिनांक 12 सितंबर, 2022 को थाना खेरागढ़ में दर्ज एक मुकदमे में अभियुक्त ने भूपसिंह नामक व्यक्ति की ट्रैक्टर चोरी करने की कोशिश की थी और उन्हें जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। इस मामले में धारा 379, 307, और 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्त हरेन्द्र भगत बैसला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन पत्तो उर्फ प्रताप सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आज दिनांक 29 जनवरी, 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर, थाना खेरागढ़ पुलिस टीम ने बसैया तिराहे के पास से एक अभियान चलाकर पत्तो उर्फ प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। **गिरफ्तार अभियुक्त:** * नाम: पत्तो उर्फ प्रताप सिंह * पिता का नाम: पूरन सिंह गुर्जर * निवास: बसैया, थाना खेरागढ़, आगरा * उम्र: लगभग 40 वर्ष
**गिरफ्तारी टीम:**
* इन्द्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना खेरागढ़
* निरीक्षक अपराध श्री सर्वेश कुमार
* व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा
.उ0नि0 रामपाल सिंह, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा . उ0नि0 नीरज कुमार, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा . उ0नि0 (प्र0) अनुज तोमर, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा . है0का0 क0आ0 गोविन्द राजपूत, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा
.का0 648 शिवराज, थाना खेरागढ़, कमिश्नरेट आगरा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.