

खरगोन(रिपोर्ट प्रवीण यादव):- भारत सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना अंतर्गत सराहनीय कार्य करने हेतु आज भोपाल में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा प्रबंध संचालक पीएस धनवाल एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन की टीम को विशिष्ट राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पी एस धनवाल ने इस सम्मान को बैंक एवं संस्था के कर्मचारीयों को विशेष कर मास्टर ट्रेनर्स रूपक असरोदिया, अभिषेक पालीवाल, एवं हितेश पाटीदार को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब उनके द्वारा अनुशासित होकर निरंतर किए गए उत्कृष्ट कार्य के कारण ही संभव हो सका है। कर्मचारीयों के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के गौरव को गौरांवित करने के लिए सभी का आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन प्रदेश का एक मात्र तथा राष्ट्रीय स्तर पर उन छ जिला सहकारी बैंको में शामिल है जिनका चयन भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन केसीसी जारी करने हेतु पायलेट प्रॉजेक्ट के तहत किया गया है!