उत्तर प्रदेशकानपूर

3 दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जबरन रिटायर, पुलिस कमिश्नर का सख्त ऐक्शन

पुलिस कमिश्नर का सख्त कदम : तीन दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी को किया जबरन रिटायर

3 दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जबरन रिटायर, पुलिस कमिश्नर का सख्त ऐक्शन

कानपुर, 7 फरवरी 2025।

कानपुर पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार विभागीय दंड की कार्रवाई हो चुकी थी, जिसके चलते उन्हें अनिवार्य रूप से रिटायर कर दिया गया।

इन पुलिसकर्मियों पर लगे थे गंभीर आरोप

पुलिस विभाग में तैनात दरोगा अनिल कुमार श्रीवास्तव (लेखा), दरोगा संजय सक्सेना, दरोगा अरविंद बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह को यह दंडित निर्णय सुनाया गया। अपर पुलिस आयुक्त विपिन मिश्रा ने बताया कि इन कर्मियों को 10 वर्षों की सेवा में 18 से 30 बार तक दंडित किया जा चुका था।

दरोगा अनिल कुमार श्रीवास्तव – 30 बार दंडित

दरोगा संजय सक्सेना – 28 बार दंडित

दरोगा अरविंद बहादुर सिंह – 25 बार दंडित

हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह – 18 बार दंडित

इन सभी पर लापरवाही, भ्रष्टाचार, गलत आचरण और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप थे।

जांच कमेटी ने भी खारिज की दलीलें

इन पुलिसकर्मियों को अपनी सफाई पेश करने का मौका दिया गया था, लेकिन जांच समिति ने उनकी दलीलों को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जबरन रिटायर करने का फैसला लिया।

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर आगे भी होगी कार्रवाई

अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। भ्रष्ट और कदाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!