A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन 

जिले भर में जांगिड़ सुथार समाज मना रहा है विश्वकर्मा जन्मोत्सव

ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में रविवार को दोपहर 1:15 बजे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! विश्वकर्मा मंदिर मकराना के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा व कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर बोदलिया ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं बच्चों व महिलाओं के लिए अलग-अलग आयोजित करवाई गई है बच्चो की प्रतियोगिता में मेहंदी में प्रथम बबिता जांगिड़ द्वितीय हिमांशी जांगिड़ , लूडो में प्रथम देवेश जाला द्वितीय हितेश जाला , चेयर रेस मे प्रथम नेहा जांगिड़ द्वितीय रितेश जांगिड़ , नींबू चमच्च दौड़ मे प्रथम जय कृष्ण बोदलीया द्वितीय नेत्विक जांगिड़ महिलाओ की प्रतियोगिता में मेहंदी में प्रथम मोनिका जांगिड़ द्वितीय पलक जांगिड़ , लूडो में प्रथम मनभरी जांगिड़ द्वितीय संतोष जांगिड़ , चेयर रेस मे प्रथम दीपा जांगिड़ द्वितीय प्रेमलता जांगिड़ , नींबू चमच्च दौड़ मे प्रथम अंजना जांगिड़ द्वितीय पिंकी जांगिड़ विजेता रही। इस दौरान कैलाश चंद जाला, अणदाराम जांगिड़ , उमाशंकर बोदलिया, कस्तूर चंद जांगिड़, पवन कुमार जांगिड़, पूनम चंद बोदलिया, रामकुंवार जाला, वेद प्रकाश लदौया, अशोक जांगिड़, हिमांशु जांगिड़ सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे । रात्री में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भजन कलाकार बजरंग जाला, सत्यनारायण जांगिड़ ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देखकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सोमवार हवन पूजन सु बह  भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!