उत्तर प्रदेश

इटावा में कोटा-पटना एक्सप्रेस में तोड़फोड़, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

इटावा में कोटा-पटना एक्सप्रेस में तोड़फोड़, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

इटावा : रेल यात्री की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोटा-पटना एक्सप्रेस में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं. आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और इंस्टाग्राम के जरिए की गई.

घटना 30 नवंबर 2024 की है, जब यात्री अजीत दीक्षित ने रेल मदद पर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 13238 में आगरा से सवार हुए कुछ युवकों का अन्य यात्रियों से सीट को लेकर विवाद हुआ. इटावा स्टेशन पर उतरते समय इन युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे D-2 कोच का शीशा टूट गया.

पुलिस ने मामले में रेलवे एक्ट की धारा 153 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया. सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध दिखाई दिए, जिनमें से एक पीला गमछा और दूसरा लाल मफलर पहने था. निरीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सचिन तिवारी ने जांच की.

जिला पुलिस की सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. 15 फरवरी 2025 को औरैया जिले के अजीतमल के रहने वाले 24 वर्षीय विकास बाबू और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. यह मामला दर्शाता है कि आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया की मदद से अपराधियों तक पहुंचना आसान हो गया है.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!