बस्ती

विकासखंड गौर जिले में भ्रष्टाचार करने में बना रह प्रथम स्थान

भ्रष्टाचार के दल-दल फंसे बीडीओ गौर के० के० सिंह

– बीडीओं की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में चल रहा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल

– विकासखंड गौर जिले में भ्रष्टाचार करने में बना रह प्रथम स्थान – सूत्र

गौर-बस्ती। जनपद बस्ती के विकासखंड गौर के बी.डी.ओ.के के.सिंह को गौर का कार्यभार सम्भालने की जिम्मेदारी मिली हुई है लेकिन वी.डी.ओ.गौर अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और इमानदारी से नही निर्वहन कर रहे है , काम चोर वी.डी.ओ के.के सिंह भ्रष्टाचार के वाहन पर सवार हो गये है मनमानी तरीके से सरकारी योजनाओं मे जमकर भ्रष्टाचार करवा रहे है । विकास खण्ड गौर के अन्तर्गत 108 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी असीम पद पर बैठे बी.डी.ओ के.के.सिंह द्वारा सम्भाला जा रहा है और अनैतिक क्रियान्वित योजनाओं से सरकारी धन का दुरपयोग किया जा रहा है और जमकर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है। जिससे विकासखण्ड गौर भ्रष्टाचार करने में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है । 

     विकासखण्ड गौर मे चल रहे भ्रष्टाचार कि मुहिम को लेकर एक तरफ मीडिया द्वारा प्रतिदिन -भ्रष्टाचार उजागर कि खबरे प्रकाशित भी किया जा रहा है,भ्रष्टाचार जैसे चरम बीमारी के मुद्दो पर अपनी निजी समस्याओ को लेकर गांवो के लोगो द्वारा शिकायत भी किया जा रहा है परन्तु गौर के बी.डी.ओ गौर के.के.सिंह अपने दायित्वों का निर्वहन सिर्फ भ्रष्टाचार के कामो मे लगाते रहते हैं, सरकारी योजनाओ को लेकर फर्जी मास्टर रोल जारी करवाते रहते हैं । कागजों के फर्जी दस्तावेजों से सरकारी धन निकालने के लिये सचिवों और प्रधानों को उत्साहित करते रहते हैं।

     न फर्जी मास्टर रोल के दस्तावेजों मे फर्जी हाजिरी के मुहिम से सरकारी धन को लूटने का काम करते रहते है और भ्रष्टाचार के मार्ग पर चल रहे है बी.डी.ओ गौर के.के.सिंह । साफ तौर पर फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल का बिना जांच परख के ही पेमेंट्स करते रहते है और साहब अपने कारनामें को लेकर हमेशा सुर्खियो मे बने रहते है,और मद मस्त होकर आफिस मे ही बैठकर विकास खण्ड गौर का नाम भ्रष्टाचार मे रोशन करते रहते हैं, और किये गये शिकायत एंव खबरो को लेकर साहब जांच करना एंव जबाब देना उचित नही समझते है। अब कौन शिकायतकर्ताओं को समझाये कि साहब को जिम्मेदारी इसलिए दिया गया है कि, साहब अपनी मनमर्जी से भ्रष्टाचार करवा सके, और सरकारी योजनाओ का दुरुपयोग करते हुये लाखो करोड़ो का घोटालेबाजी करवा सकें।विकास खण्ड गौर अन्तर्गत 108-ग्राम पंचायतों मे मनरेगा-भ्रष्टाचार कि मुहिम मे बी.डी.ओ.महोदय की भूमिका सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहा है लोगो द्वारा भ्रष्टाचार कि शिकायत लगातार किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार बी.डी.ओ साहब सारी शिकायतो को निगल जा रहे है और जबाब देना उचित और न्यौचित नही समझते है ।

Back to top button
error: Content is protected !!