
श्री गंगानगर(राकेशघिंटाला)अनूपगढ़ पुलिस ने थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मामले में आरोपी संदीप सिंह, निवासी सिरसा, पर पहले से ही 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक की तरफ से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पर सिरसा सदर थाने में भी इसी तरह का एक अन्य मामला दर्ज था। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक की तरफ से आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज करते हुए मुखबिर सक्रिय कर एक टीम का गठन किया।
पुलिस उपाधीक्षक कौशिक ने बताया कि जुलाई 2024 में संदीप सिंह निवासी सईदावाली जिला सिरसा अनूपगढ़ क्षेत्र एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर भगाकर ले गया था, जिसे पुलिस ने चार महीने बाद दस्तयाब कर लिया। लेकिन आरोपी फरार हो गया। आरोपी शातिर था मोबाइल से लोकेशन पकड़ में आने की प्रक्रिया से भली भांति परिचित था। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। और सिरसा जिले में ही छुप कर रहने लगा। जिससे आरोपी को पकड़ने मुश्किल हो था था। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की सूचना देने पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
इसी दौरान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए संदीप सिंह ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया। लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी दलील खारिज करते हुए उसे फटकार लगाते हुए आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए। इसी बीच पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद आरोपी पर धारा 376 और पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराएं जोड़ दी गईं। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक की तरफ से बनाई टीम के सतनाम कांस्टेबल सात दिन पूर्व सिरसा रवाना हुई। सतनाम कांस्टेबल ने ग्राउंड वर्क कर आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में आरोपी गणेश नायक पर भी इसी तरह के आरोप थे। आरोपी 17 ए का निवासी हैं। जनवरी में वह एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 दिवस में लड़की को दस्तयाब कर लिया था लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने गणेश नायक को भी पकड़ कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।