जैसलमेरराजस्थान

पुलिस थाना पोकरण द्वारा 14 वर्ष से फरार ईनामी सहित दो स्थाई वारंटी गिरफतार  

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 14 वर्ष से फरार ईनामी सहित दो स्थाई वारंटी गिरफतार

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 14 वर्ष से फरार ईनामी सहित दो स्थाई वारंटी गिरफतार

ज्ञात रहे कि पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार समस्त थानाधिकारीयों को वंाछित अपराधियों की धरपकड़ कर वांरटो का अधिकाधिक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये, निर्देशों की पालना में गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण व कैलाश विश्नोई वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में दिनेश लखावत निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर टीमों द्वारा वारंटीयों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर 14 वर्षों से फरार 10000 रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी मिश्री खां पुत्र ईब्रे खा जाति मुसलमान निवासी फुलासर पुलिस थाना फलसुण्ड जिला जैसलमेर व स्थाई वारंटी ललित पुरोहित पुत्र विजयलाल जाति पुरोहित निवासी उम्मेदपुरा फलोदी जिला फलोदी को गिरफतार कर पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा मंे भिजवाये गये।

गिरफ्तार मुल्जिमान:-

01. मिश्री खां पुत्र ईब्रे खा जाति मुसलमान निवासी फुलासर पुलिस थाना फलसुण्ड जिला जैसलमेर।

02. ललित पुरोहित पुत्र विजयलाल जाति पुरोहित निवासी उम्मेदपुरा फलोदी जिला फलोदी।

 

पुलिस टीम:- 01. दिनेश लखावत निपु थानाधिकारी,

02. मांगीलाल हैडकानि

03. सुखाराम कानि

04. भंवराराम कानि

05. रतनलाल कानि

06. रिछपाल कानि

07. भीमराव सिंह हैडकानि डीसीआरबी जैसलमेर

Back to top button
error: Content is protected !!