
अवैध रूप से पटाखे बेचने व भंडारण करने पर होगा प्रकरण दर्जथाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान
हरदा में हुए विस्फोट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर नालछा थाना क्षेत्र में आतिशबाजी विक्रेताओं के जाकर सघन जांच की गई
बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
रिपोर्ट पवन सावले
नालछा /हरदा में हुए फटाका फैक्ट्री में विस्फोट के बाद धार जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है इसी के चलते नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के निर्देशन में बगड़ी नालछा व अन्य स्थान पर फटाका विक्रेताओं के लाइसेंस जाचने के साथ दुकानौ व प्रतिष्ठानों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने एवं भंडारण करने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि उच्च स्तरीय निर्देश मिलने के बाद नालछा थाना क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम के तहत सघन जांच अभियान शुरू किया गया है इसी कड़ी में विकासखंड मुख्यालय नालछा एवं बगड़ी में पटाखे लाइसेंस धारी विक्रेताओं के यहां जाकर लाइसेंस की जांच की गई साथ ही दुकान एवं प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया एवं देखा गया कि किसी भी व्यापारियों ने अवैध रूप से फटाखो का भंडारण तो नहीं किया है
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि हमने सभी फटाका व्यापारियों को निर्देशित किया है कि वह आतिशबाजी का भंडारण नहीं करें साथ ही लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होता है तब तक आतिशबाजी का विक्रय भी नहीं करें इसके अलावा बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों की भी जानकारी सामने आ रही है यदि कोई भी व्यापारी बगैर लाइसेंस के आतिशबाजी विक्रय करता है तो उनके खिलाफ भी विस्फोटक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई कर प्रखंड दर्ज किया जाएगा नालछा थाना क्षेत्र में गैस गोदाम वह अन्य जगहों पर भी जाकर निरीक्षण किया गया