प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारडा का DSO डॉ,पुजा सक्सेना ने किया औचक निरीक्षण,, रोहट क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्य परमंधनम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारड़ा का जिला रसद अधिकारी पूजा सक्सेना ने औचक निरीक्षण किया साफ सफाई की व्यवस्था व टॉयलेट की साफ सफाई सुचारू पाई इसमे स्थित सारो और उगी कटीली झाड़ियां और प्राप्त मात्रा में पानी की निकासी नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई साफ सफाई व्यवस्था सुधारने की अधिकारियों को निर्देश दिए बाद में खारड़ा तालाब व तालाब घाट को देखा इस मौके पर रोहट ब्लॉक से अरुण जी BPMO देवकीनंदन जी अकाउंटेंड खारड़ा स्टाफ डॉक्टर साहिल बाहेती शेर सिंह राजपुरोहित प्रधुमन शेखावत विक्रम सिंह बिश्नोई स्टाफ मौजूद रहे
2,513 Less than a minute