A2Z सभी खबर सभी जिले की

भारतीय किसान संघ ने उप जिला कलेक्टर महोदय के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भारत सरकार ,केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नारकोटिक विभाग कोटा के नाम ज्ञापन दिया

कृषि विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि रामगंज मंडी क्षेत्र के किसानों की अफीम फसल पक कर तैयार होने वाली है जिसमें सिपीएस वाली फसल है इस अफीम फसल के डोडे ,डनटल जैसे-जैसे किसान के खेत में पककर तैयार हो रहे हैं उसे खेत की फसल मुखिया की निगरानी में तुड़वाया जाए क्योंकि विभागीय टीम समय पर नहीं पहुंचने के कारण किसानों को कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है जब तक डोडा पोस्त नहीं टूटता तब तक किसानों को उसकी दिन-रात रखवाली करनी पड़ती है चोरी का खतरा बना रहता है तोतों के खाने का डर रहता है ऐसी स्थिति में किसान की परेशानियों को केंद्रीय नारकोटिक विभाग गंभीरता से ले और तत्काल अफीम डोडे तोड़ने की अनुमति प्रदान करें साथ ही भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष विजेंद्र सिंह उर्फ लाला बना ने बताया उप जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा कि बुधवार 19 मार्च 2025 को अदालत परिसर में वकील द्वारा किसान मित्र पटवारी कानून गो पर जो हाथापाई कि घटना सामने आई है उसकी जांच कर दोषी पर कठोर कार्रवाई करें क्योंकि अभी किसानों की फसल चना सरसों समर्थन मूल्य पर रजिस्ट्रेशन चालू होने वाले हैं 1 अप्रैल से ।भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष राधाकिशन शर्मा ने बताया कि रामगंज मंडी कृषि उपज मंडी में ब्लॉक ए ब्लॉक बी ब्लॉक सी में व्यापारियों की दुकान के आगे बड़े-बड़े थडे हैं परंतु फिर भी व्यापारियों ने जहां किसानों के ढेर होते हैं वहां पर थपियां लगा रखी है जहां करीबन 10000 से 15000 बोरी किसान की फसल खाली हो सकती है अभी भरपूर सीजन है किसान तीन-चार दिन तक परेशान हो रहा है ऐसी समस्याओं का तुरंत निराकरण कर किसान को राहत प्रदान की जाए। विद्युत प्रमुख जमनालाल किराड ने बताया कि पिछले 2 साल से रामगंज मंडी कृषि उपज मंडी के बारे में भारतीय किसान संघ लगातार कृषि उपज मंडी प्रशासन और स्थानीय एसडीम को कई बार बता चुका है इसके अलावा पिछली 17 फरवरी 2025 को कृषि उपज मंडी के अंदर ही कार्यालय में सचिव साहब से करीबन 2 घंटे तक भारतीय किसान संघ की मीटिंग चली जिसमें सचिव साहब ने आश्वासन दिया था कि सात दिवस के अंदर इस समस्या का समाधान हो जाएगा परंतु अभी तक नहीं हुआ। अगर इस समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी सात दिवस के अंदर भारतीय किसान संघ कृषि उपज मंडी बंद करेगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि कृषि उपज मंडी के अंदर चोरी का माल लेने वाले व्यापारी सक्रिय हैं और सोरन करने वाले महिला पुरुष भी किसान की फसल सोरन के नाम पर ढेर से चोरी करके इन व्यापारों को बेच देते हैं और यह व्यापारी वापस कृषि उपज मंडी के अंदर ही ढेर कर देते हैं इस प्रकार चोरी का माल मंडी के अंदर ही बिक जाता है ।उपस्थित ज्ञापन देने वालों में जैविक प्रमुख श्याम सुंदर सुथार, युवा प्रमुख दुर्गा लाल धाकड़ ,बद्री लाल , कस्तूरचंद, कालू लाल ,बजरंग लाल अन्य किसान मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!