A2Z सभी खबर सभी जिले की

राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर का सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों का पीडीआई एवं एलएसडीजी पर प्रशिक्षण संपन्न

ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों का पीडीआई एवं एलएसडीजी पर प्रशिक्षण संपन्न

-राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर का सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

बरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत उप निदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली महेंद्र सिंह जी के कुशल निर्देशन में जनपद बरेली के विकास खंड भोजीपुरा के सभागार में सम्मानित ग्राम प्रधानगण, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी का पंचायत विकास सूचकांक, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, सोनल तोमर, एडीओ पंचायत शशांक सक्सेना व अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परिचय उपरांत राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर ने सतत् विकास लक्ष्य में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए फिल्म का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र में एल.एस.डी.जी. की प्रगति के आंकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक पी.डी.आई. और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा कर पी.डी.आई. से लाभ, रणनीति और परिणाम पर समूह में चर्चा की। प्रशिक्षण के माध्यम से सतत् विकास के स्थानीयकरण, पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई, ई ग्राम स्वराज आदि विषयों पर समुचित जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मास्टर ट्रेनर्स सोनल तोमर ने ईजीएस पोर्टल का प्रदर्शन किया। अंत में प्रतिक्रिया और शंका का समाधान किया गया। समापन सत्र पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण बहुत उपयोगी है। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के उद्देश्य आदि पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए पंचायत विकास के सूचकांक पीडीआई पर क्षमता संवर्द्धन किया और कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है जिसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। अंत में एडीओ पंचायत शशांक सक्सेना ने सभी का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से प्रधान पुष्पा देवी, राधा देवी, नसीर अहमद, छत्रपाल गंगवार, मुसव्वर खान, मोहम्मद बसीत, अवरार हुसैन सहित ग्राम विकास अधिकारी राजीव आनंद, रविंद्र राना, कमल कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि प्रभाकर, विजय शर्मा, नर सिंह, सोनिका, ग्राम पंचायत अधिकारी उल्फत सिंह, छत्रपाल, जितेंद्र गंगवार, प्रभात गुप्ता, अंकिता अग्निहोत्री, रेखा रानी आदि प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। विमल कांत संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

Back to top button
error: Content is protected !!