
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव: मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के नगला रते गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कमलेश कुमार पत्नी बीना का शब घर के कमरे में फासी के फंदे से लटका मिला। मृतक के परिजनों को लगभग रात 1:30बजे सूचना दी गई। मायके पक्ष से आनंद स्वरूप ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पूरे हो चुके थे। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया। जिसमें मोटर साईकिल नहीं थी लेकिन ससुराल वाले लगातार दहेज में मोटर साईकिल की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बार पारिवारिक पंचायतें हुई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने बीना की हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया। मौके पर पुलिस पहुंची शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।