
कुरुक्षेत्र ( ओम प्रकाश ) कुरुक्षेत्र के पीपली स्थित पैराकीट में वॉइस ऑफ मीडिया की एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ने की। इस मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार, अंबाला मंडल अध्यक्ष राजेश डोगरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा मेहता,जिला अंबाला अध्यक्ष तिलक राज सहित सभी आए हुए सदस्यों ने अपने विचार रखे। प्रदेशाध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ने कहा कि वॉइस ऑफ़ मीडिया में जुड़े हर पत्रकार के हित को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है इसके साथ ही पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाना और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नए-नए फैसले लेना ही वॉइस ऑफ मीडिया का लक्ष्य है। जिसमें निष्पक्ष रूप से चाहे वह पत्रकार सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा है उसे तर्कसंगत न्याय दिलाने की बात कही गई है।
मीटिंग में कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार मनजीत कुमार, मनीष सिंधवानी, जसविंदर पाहवा, करुणा कक्कड़, चंद्रमौली गौड़, करणदीप, अनुज गौड़ कार्तिक कक्कड़, ओम प्रकाश व लाडवा से संगीता मौजूद रही।
मीटिंग में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें पत्रकारों के हित को संरक्षित व सुरक्षित करने की बात पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस मीटिंग में कुरुक्षेत्र जिला के लिए कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष के लिए कुरुक्षेत्र से पत्रकार संगीता सिंह को नियुक्त किया गया। सभी ने जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर सहमति जताई और संगठन को आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया।
इस मौके पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि वह पत्रकारों की आवाज को बुलंद करेंगी और समय-समय पर पत्रकारों की विभिन्न मांगों व उनसे जुड़े मुद्दों को उठाएंगी।