22 हजार करोड़ से गांवों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
लखनऊ , ज्ञान की रोशनी : योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए एक बड़े अभियान पर काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 22 हजार करोड़ रुपये से प्रदेश के गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। इस पहल से बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता, रोजगार, आवास और जलनिकासी जैसी जरूरी सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसमें 10,500 करोड़ रुपये की केंद्रीय योजनाएं और लगभग 11,500 करोड़ रुपये की राज्य योजनाएं शामिल हैं। जिनके माध्यम से गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिहाज से अछूता न रहने पाए। स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिसके लिए 2,000 करोड़ रुपये विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत खर्च किए जाएंगे। इस धनराशि से शौचालय निर्माण, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम स्वच्छता समितियों का सशक्तिकरण और जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
अब तक 1,000 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति
ग्रामीण विकास योजना के तहत अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा शुरुआती चरण में लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत भी कर दी गई है। इसमें सड़क निर्माण, जलनिकासी, पंचायत भवनों का निर्माण, सामुदायिक शौचालय और पेयजल आपूर्ति जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश,ग्रामीणों को मिले हर आवश्यक सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक एक गांव को विकसित किया जाए, जहां ग्रामीणों को हर आवश्यक सुविधा सुलभ हो। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।।
ईरान ने बुधवार को दावा किया कि उसने इसराइल पर अपने सबसे घातक हथियार हाइपरसोनिक फ़तह मिसाइल से हमला किया है.
20/06/2025
*🔯इस देश में अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी…ऐसा समाज बनेगा :- गृह मंत्री..!*
20/06/2025
*महिलांच्या आर्थिक सक्षमीकरणासाठी 9% व्याजदराने कर्ज*
20/06/2025
*नवी मुंबईत नागरी विकास, रोजगार, आणि पायाभूत सुविधांना बळ*
20/06/2025
*राज्यातील महत्त्वाच्या प्रकल्पांचे भूसंपादन ठरलेल्या वेळापत्रकानुसार पूर्ण करण्याचे निर्देश*
20/06/2025
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास- 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
20/06/2025
*’गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई*
20/06/2025
*श्री सत्यसांई बाबा के सौवी जन्म-जयंती पर देश भर में निकली भव्य शोभायात्रा* *संस्कार धानी नगरी में 21 जून को होगा भव्य एवं उत्सवी आगमन* *सत्यसांई अनुयायियों द्वारा की जा रही भव्य तैयारी*
20/06/2025
*🔯ईरान में बिखरे हुए परमाणु हथियार” — अमेरिका की विशेष सेनाएं पहले से तैयार..!*
20/06/2025
जोरदार टक्कर फोर व्हीलर ई रिक्शा में
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!