
धनबाद जोगता थाना में शांति समिति की बैठक मुहर्रर्रव पर्व को लेकर
जोगता थाना के प्रांगण में आपसी शौहार्द और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक की गई l शांति समिति की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्री पवन कुमार और संचालन मो शकील अहमद ने किया l जोगता थाना अंतर्गत सभी बस्ती के मुख्य मुख्य लोग शिरकत किए और अपना अपना समस्या को बतायेl मुहर्रम पर्व का 10विं तारीख रविवार को सभी लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाडा ले कर जोगता थाना के पास पहुँच कर अपना अपना करतव दिखाएंगे l थाना प्रभारी ने अपील और स्पस्ट रूप से अनुरोध किया है कि मुहर्रम पर्व के दिन डीजे का प्रयोग नहीं करना है, आग का गोला से नहीं खेलना है और विशेष रूप से सोशल मिडिया की भूमिका पर चिंता जताते हुए प्रभारी ने आग्रह किया की वे किसी प्रकार की भड़कऊ या भ्रामक जानकारी को ना फैलाएं बैठक मे दोनों समुदाय के लोग प्रतिनिधियों, राजनितिक और समजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखी गयी जिनमें बी सी सी एल के अधिकारी गोपाल सिंह, मजहर अंसारी, नीरज गुप्ता, टाटा के अधिकार, के बी सहाय, शकील अहमद, भोला राम, मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जसीम अंसारी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो जलाल अंसारी, मो शमशाद, मो अंसारुल, मो हसीब, मो हैदर, मो आज़ाद, मोहन नोनिया, मो नसीम, बसंत महतो, मो असगर, अनुज सिन्हा (पलटू), सुदर्शन सिंह,इंद्रदेव भुइयाँ, रुशतम अंसारी, ज़ैनुल खान, शहनाज़ बनो और अन्य लोग उपस्थित थेl