
अलीगढ़ में खुलेगा यूपी का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज, खिलाड़ियों को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं
उत्तर प्रदेश का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज अब अलीगढ़ में खुलने जा रहा है। यह कॉलेज मेरठ स्थित राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। प्रशासन ने कॉलेज के लिए 50 एकड़ भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लखनऊ, गोरखपुर और सैफई के बाद यह राज्य का चौथा स्पोर्ट्स कॉलेज होगा।