
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के रतौना स्थित डेयरी फॉर्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेयरी परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने पशुओं की सेहत, डेयरी परिसर की स्वच्छता तथा चारे और पानी की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने मौके पर ही दूध की गुणवत्ता की जांच कराई और खाद्य प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डेयरी फॉर्म की पूरी जमीन का शीघ्र सीमांकन कर पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए। कलेक्टर ने डेयरी फॉर्म पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए और पकड़े गए पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया जाए। साथ ही इन पशुओं के लिए उचित भोजन,पानी और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी,डेयरी फॉर्म प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।