A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

पर्यटन एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए राहतगढ़ वाटरफॉल अद्भुत

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।कलेक्टर संदीप जी आर ने राहतगढ़ वाटरफॉल का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद पर्यटकों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं सौंदर्य के लिए राहतगढ़ वॉटरफॉल अद्भुत है। राहतगढ़ वॉटरफॉल ऐसा प्राकृतिक सौंदर्य है जो देखते ही बनता है बरसात के मौसम में वॉटरफॉल की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी पर्यटकों से कहा कि यहां आए और वाटरफॉल का मजा लें। उन्होंने सभी से अपील भी की कि राहतगढ़ वॉटरफॉल हमारी प्राकृतिक धरोहर इसे साफ स्वच्छ बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है, यहां स्वच्छता बनाए रखें। वाटरफॉल में प्लास्टिक बोतल आदि न डाले।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए वाटरफॉल के चारों तरफ प्लास्टिक सामग्री को बैन रखें एवं पान तंबाकू के पाउच को भी प्रतिबंधित किया जाए। कलेक्टर ने वाटरफॉल देखने आने वाले पर्यटकों से चर्चा करते हुए अपील की कि वह यहां पर आकर वॉटरफॉल का आनंद अवश्य लें लेकिन अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें बरसात के मौसम में अत्यधिक पानी आने के कारण पर्यटक वॉटरफॉल को उचित दूरी एवं सुरक्षित रहते हुए देखें वाटरफॉल के अत्यधिक नजदीक जाने से बचें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी एसडीएम अशोक सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!