A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, देवर-भाभी की मौत, चार बच्चे बाल-बाल बचे

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, देवर-भाभी की मौत, चार बच्चे बाल-बाल बचे

फिरोजाबाद।
शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुलंदशहर निवासी एक परिवार प्लेटफॉर्म नंबर 2 से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से देवर और भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार बच्चे बाल-बाल बच गए।

मृतकों की पहचान बुलंदशहर जिले के गांव दस्तोन निवासी सन्नी और सोमबत्ती के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिवार के लगभग 8-10 लोग स्टेशन पर मौजूद थे और जल्दबाज़ी में वे लोग फुटओवर ब्रिज का उपयोग न करके ट्रैक पार करने लगे। उसी दौरान राजधानी ट्रेन तेज रफ्तार से वहां पहुंच गई।

हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रेलवे प्रशासन बार-बार यात्रियों से अपील करता है कि प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुटओवर ब्रिज या अंडरपास का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही के चलते ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!