
बरेली जोन की 50वीं अंतर जनपदीय पुलिस जूडो
क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 मुरादाबाद के पुलिस
लाइन में जोरों पर है। दूसरे दिन के मुकाबलों में जूडो,
ताइक्वांडो और वुशू वर्गों में कई शानदार प्रदर्शन देखने
को मिले।
जूडो मुकाबलों में मुरादाबाद के रणधीर ने 81 किग्रा
पुरुष
वर्ग में अमरोहा के तारिक को हराया, श्रवण मान ने
66 किग्रा पुरुष वर्ग में रामपुर के आयुष को मात दी और
अलका ने 57 किग्रा महिला वर्ग में बरेली की पूनम को
हराया।
ताइक्वांडो मुकाबलों में बरेली की सुमन ने 73 किग्रा
महिला वर्ग में मुरादाबाद की संध्या को पराजित किया,
बदायूं की प्रतिभा ने 67 किग्रा महिला वर्ग में
सोनी गंगवार को हराया।
रामपुर की
मुरादाबाद के कपिल अत्री ने 63 किग्रा पुरुष वर्ग में
रामपुर के आयुष को शिकस्त दी और रामपुर के नरेश
कुमार ने 87 किग्रा पुरुष वर्ग में अमरोहा के विश्व प्रताप
को हराया।वुशू मुकाबलों में रामपुर की पाल ने 48 किग्रा महिला
वर्ग में अमरोहा की अन्नू को मात दी, अमरोहा के अमित
सिंह ने 75 किग्रा पुरुष वर्ग में संभल के शशि कपूर को
हराया और मुरादाबाद के कपिल अत्री ने 70 किग्रा पुरुष
वर्ग में बरेली के राजीव सहगल को हराया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुहेल अहमद, संजय
गिरी, सुमित यादव, आलोक कुमार, मानवी माहरोत्रा,
यश कुमार और रविंद्र कसाना शामिल रहे। करतार सिंह
ने एनाउंसर की भूमिका निभाई।
0