
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 15 जुलाई 2025//पेंड्रावन //उप तहसील मुख्यालय कोसीर के समीप स्थित भाठागांव में संचालित अनुसूचित जाति प्राथमिक बालक आश्रम एवं प्राथमिक शाला का सोमवार को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम में बच्चों की उपस्थिति, दाखिला, भोजन व्यवस्था, राशन भंडारण तथा स्वच्छता आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर ने आश्रम अधीक्षक को निर्देश दिए कि बच्चों की देखभाल में कोई लापरवाही न हो और उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन, शिक्षा व रहने की बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात डॉ. कन्नौजे प्राथमिक शाला पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षकों से हाजिरी रजिस्टर की जांच की और स्कूल में आवश्यक संसाधनों, समस्याओं आदि के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर कक्षाओं में जाकर बच्चों से गिनती, पहाड़ा, गणित, शब्द ज्ञान आदि का मौखिक परीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अनिकेत साहू भी मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय आश्रमों और विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।