संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा गया
बीकानेर
धर्मचंद सारस्वत
खारड़ा
सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य आयोजन खारड़ा में लीलाधर सारस्वत के घर में किया गया।
जिसमें मानस मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए।
शनिवार के दिन पूर्णिमा के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया
कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर एवं मंडली प्रमुख पंडित श्रवन शास्त्री द्वारा संगीतमय पाठ की शुरुआत वंदना स्तुति के साथ की गई। वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में राम चरित्र मानस के संगीतमय पाठ का पुनरावृति करतल ध्वनि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु द्वारा किया गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह भक्ति मय रहा।
कार्यक्रम के अंत में मानस आरती वंदना आरती के पश्चात पाठ का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में यजमान सपरिवार द्वारा श्रद्धा के साथ सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया
कार्यक्रम अनंता राम सारस्वत ,पंडित मुरली सारस्वत , श्याम सुंदर सारस्वत,दामोदर सारस्वत, नारायण शर्मा ,सहीराम सारस्वत ,रामदेव सारस्वत,विशाल शर्मा ,विक्रम शर्मा की मंडली द्वारा बहुत ही सुंदर संगीत द्वारा पाठ का आयोजन किया गया