उड़ीसा से महाराष्ट्र गांजा तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय वाहन चालक गिरफ्तार
महासमुन्द- नेशनल हाईवे 53 पर गांजा तस्करी करने वाले महाराष्ट्र के एक सख्श को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 145 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है ।
इस संबंध में पुलिस सूत्रों के अनुसार रेहटीखोल स्थित पुलिस के स्थाई जांच पाइंट पर उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रही थी, इसी दौरान उडिसा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक MH 40 CM 7102 को रोका गया.
वाहन मे सवार एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देने लगा, कडाई से पूछताछ करने पर ट्रक वाहन के पीछे डाला में भूसा बोरियो के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उड़ीसा से नागपुर महाराष्ट्र ले जाने की जानकारी दी गई। नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम धमेंद्र अहिरवार पिता रमेश अहिरवार, निवासी 02 नंबर नाका कामटी रोड मनीनगर मांडवा थाना यशोधरा नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी होना बताया ।
जांच के दौरान वाहन मे कुल 145 किलो मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है। और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2,516 Less than a minute