बेतिया:- बिहार:- से सोहराब हुसैन कि रिपोर्ट:-
बगहा 2 ब्लॉक के 25 पंचायत में होगा नया खानापूर्ति जिसमें हल्का कर्मचारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साथी अंचलाधिकारी के नेतृत्व में 5 मार्च 2024 से नए नियम लागू के संबंध में हर गांव के पंचायत में जमाबंदी बंदोबस्ती चौहदी एवं भूमि का सुधार आंचल द्वारा बटवारा भी किए जाने की प्रावधान है जिसमें सभी पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को आदेश जारी कर दिया गया है
सोहराब हुसैन