सिद्धार्थनगर। सीमा से सटे नेपाल के बुटवल में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले एक आरोपी को नेपाल पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया।पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के रुपये भी बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
नेपाल के परसा पुलिस प्रवक्ता और डीएसपी कुमार विक्रम थापा ने बताया कि बारा आदर्श कोटवाल गाऊ पालिका वार्ड नंबर आठ निवासी उपेंद्र मुखिया बस से नारायणघाट से बीरगंज की ओर जा रहे थे। मुखिया के पास से 41500 रुपये और एक मोबाइल फोन चोरी हो गया। शिकायत के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो एक संदिग्ध पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान भारत के बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी अखिलेश कुमार शाह के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि बस के अंदर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी लूट लेता था। एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 37410 रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। यह बताया लगाया जा रहा है कि और कहां- कहां उसने वारदात किया है।