*अमरपाटन तहसील मे सक्रिय है पटवारियों का दलाल*
नादन टोला निवासी शिवा कुशवाहा दलाल बन कर आमजन से काम के नाम पर है एठता है पैसे , पीएम किसान जैसे निःशुल्क योजना के नाम पर लेता है लोगो से पैसे, कई पटवारियों के पीएम किसान के आईडी पासवर्ड भी इस दलाल के पास है मौजूद, लोगो की माने तो आएदिन सतना रोड स्थित पटवारियों कार्यालय मे आता है नजर, वरिष्ठ अधिकारी इन सब बातो से है बेखबर, अब दखना होगा तो दलालो पर हमेशा अंकुश लगाने वाली एसडीएम इस दलाल पर भी अंकुश लगा पायेगी या नहीं ।
2,502 Less than a minute