शनिवार को कर्वी कोतवाली के भैरो पागा निवासी विनोद कुमार (50) की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि 3 दिन से पति को बुखार आ रहा था उसका इलाज चल रहा था और शुक्रवार की शाम हालत ज्यादा खराब होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तब डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने घर ले गए।
इसके अलावा बगरेही निवासी सत्यनारायण का पांच वर्षीय पुत्र छोटू, चंद्रगहना निवासी सावित्री (35), छोटी मड़ैयन निवासी जानकी की दो वर्षीय पुत्री खुशी, शेखन पुरवा निवासी दिलीप (22), नई बाजार निवासी अनीता देवी (34), खोह निवासी राजकुमारी (60), रैपुरा निवासी नीरज का दो वर्षीय पुत्र आकाश, घुरेहटा निवासी वीरेंंद्र (25), अतरौली निवासी गीता देवी (40) व नई दुनिया निवासी शिवभवन (50) को खांसी-जुकाम व बुखार के चलते भर्ती कराया गया।
0 Less than a minute