
सीकर/नीमकाथाना. रविवार देर रात नीमकाथाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा रखने वाले आरोपी संदीप सेवग उर्फ सिलु को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर प्लस) को भी जब्त किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी संदीप सेवग उर्फ सिलु, अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में सिरोही नदी के पास पुराने शराब ठेके पर खड़ा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और अवैध हथियार व बाइक जब्त की।