
✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️
बस्ती ,उत्तर प्रदेश 19 में 2025
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर चोरी गए नगदी रुपए व माल के साथ किया गया गिरफ्तार।
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-17/18.05.2025 की रात्रि में नंदनगर में स्थित दुकान का शटर काटकर चोरी गए नगदी व सामानों के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-138/2025 धारा-305(a), 331 BNS का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए आज अभियुक्त रामू वर्मा पुत्र जगदंबा वर्मा को श्रृंगिनारी के पास से गिरफ्तार कर दुकानों का शटर काटकर चोरी किए गए नकदी व सामान को बरामद कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ::
1- रामू वर्मा पुत्र जगदंबा वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम महाखर थाना हरैया जनपद बस्ती।
बरामद माल का विवरण::
1- चार कि0ग्रा0 काजू, 3.5 कि0ग्रा0 बादाम, दो पैकेट अखरोट।
2- एक पीले पर्स के अंदर तीन जोड़ी सफेद पायल, एक कमरबंद सफेद धातु, एक जोड़ी हाथ पलानी सफेद धातु, 19 अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद लॉकेट पीली धातु, एक अदद लेडीज घड़ी पीली धातु, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु ।
3- तीन अदद मोबाइल एंड्रॉयड व रुपये 16,800/- नगद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम::
1- उ0नि0 राहुल गुप्ता, उ0नि0 सतीश राय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
2- का0 शिव यादव, का0 बृजभूषण सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।