A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

आज सोमवार के दिन प्राचीन देवकली शिव मंदिर पटना भक्तो को लगी भीड़।

प्राचीन देवकली दिव्य स्थान शिव मन्दिर पटना जो बदायूं से फर्रुखाबाद हाईवे रोड पर पटना मे है। जहा है बाबा भोलेनाथ का प्राचीन मन्दिर है।जो हर सोमवार के दिन मेला लगता है। व बच्चों के मुण्डन भी होते है। आज सोमवार का दिन था और आज के दिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिऐ भक्तो की भीड़ लगी रहती है।और भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती है ।जो मन्दिर के अंदर शिवलिंग है । बहुत ही प्राचीन शिवलिंग है। जिसके दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तजन मन्दिर पर नल लगवाते है। और जो भी माता पिता परिवार वाले अपने बच्चों को मुण्डन करने के लिऐ बाबा के मन्दिर पर बोल देते है। वे बाबा के मन्दिर पर मुंडन करवाने के लिऐ आते है। यहा बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिऐ दूर दूर से भक्त आते है।

Back to top button
error: Content is protected !!