A2Z सभी खबर सभी जिले की

भारतीय मजदूर संघ का श्रमिक संपर्क अभियान, 9 वे दिन भी रहा जारी

हरदा।सोमवार को वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला हरदा संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने हरदा जिले के प्रत्येक ग्रामों में श्रमिक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे भारतीय मजदूर संघ के 70 वे वर्ष में प्रवेश पर 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक श्रमिक संपर्क अभियान में जनभागीताजिसमें सभी कार्यकर्ता और सदस्य अपने-अपने ग्राम के नजदीक वाले ग्रामों में श्रमिक मजदूरों से संपर्क कर रहे,जिसमें अगर किसी किसान या मजदूरों की कोई अगर समस्याएं हैं तो उन्हें भी हम शासन द्वारा बात करके हल कराने का प्रयास करेंगे।वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला हरदा इसमे प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी,जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद मर्सकोले,जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे,जिला मंत्री हीरामन परतें और जिले एवम ब्लाक के सदस्य सभी अपनी जनभागीदारी दे रहे है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!