पाली विधायक श्री भीमराज जी भाटी का (देसूरी क्षेत्र ) एक दिवसीय दौरा
देसूरी के घाणेराव ग्राम पंचायत के नव निर्माण सरपंच कक्ष और अन्य भवनों के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
भामाशाह हिंगड़ परिवार द्वारा निर्मित देसूरी के घाणेराव ग्राम पंचायत में महाराणा प्रताप एवम चेतक मूर्ति का अनावरण किया।
( इस कार्यक्रम का आयोजन घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर जी मेवाडा द्वारा किया गया )
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नीरज जी डांगी, पाली विधायक भीमराज जी भाटी, पूर्व सांसद बद्रीराम जी जाखड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिमन्यु सिंह जी देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला जी गोड , बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह जी राजपुरोहित के साथ क्षेत्र के कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।