संवादाता, सुरेश चंद गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट,
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए उन्हें रोकने के लिए कड़ाई के साथ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । तो वहीं विकासखंड सुकरौली क्षेत्र के सेन्दुआर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में फर्जी मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का खेल जबरदस्त चल रहा है । इसी क्रम में प्रधान द्वारा गांव में एक नवीन चकरओत का निर्माण का कार्य किया जा रहा था । जिसमें 11 मजदूरों के जगह प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से 46 फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगवाईं गई थी। जिसका मौके का साक्ष्य भी उपलब्ध है, इसी फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगवाने की खबर को कई न्यूज़ पेपरों में भी प्रकाशित किया था , और साथी ही साथ जनपद के मनरेगा DC को सूचना देकर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान की पूरी कहानी को बताया गया गया । लेकिन इसके बाद भी अभी तक भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ लिपा पोती कर गोल मटोल कर दिया गया। जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री के प्रयासों पर पानी फेरने की ओर इशारा कर रहा है । भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर अभी तक प्रधान पर कोई कार्रवाई न किया गया। जिससे संबंधित अधिकारियों के कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। प्रधान द्वारा अभी भी नवनिर्मित आंगनबाड़ी निर्माण में 16 दिसंबर को सिर्फ पांच मजदूर मिट्टी डालनें का कार्य कर रहे हैं । लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान द्वारा द्वारा 5 के जगह 14 फर्जी मजदूरों की हाजिरी फिर लगवाईं गई है और सम्बन्धित अधिकारी सिर्फ मुकदर्शक बन कर सरकार की छवि को धुमिल कर रहे हैं।