फिरोजाबाद।
कोटला रोड पर संदिग्ध मौत के बाद,परिजनों ने लगाया जाम।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कोटला रोड पर बुधवार शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हंगामा खड़ा हो गया। मृतक अजीत के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग की।
जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो परिवार वालों ने राधा कृष्ण गार्डन के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि अजीत की हत्या हुई है और प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
घटना की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।