सिहौलिया गौशाला की जांच के लिए दल गठित सरपंच, सचिव तथा सरस्वती स्वसहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
जिले के ग्राम पंचायत सिहौलिया में संचालित गौशाला में मृत पशुओं को वाहन से घसीटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल द्वारा गौशाला की जांच के लिए दल गठित किया गया है। साथ ही सरपंच, सचिव तथा संचालन समिति सरस्वती स्वसहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल ने बताया कि गौशाला एवं घटना की जांच के लिए खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सिहावल एवं पीसीओ जनपद पंचायत सिहावल को निर्देशित किया गया। जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सिहौलिया के सरपंच, सचिव तथा अध्यक्ष/सचिव सरस्वती स्वसहायता समूह सिहौलिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से मवेशियों हेतु भोजन, देखरेख एवं उपचार के लिए दिशा निर्देश जारी है एवं राशि भी प्रदाय किया जाता है। ऐसी स्थिति में गौशाला के मवेशियों की लगातार मृत्यु होना ग्राम पंचायत अमले एवं अनुबंधित स्वसहायता समूह की घोर लापरवाही का घोतक है तथा शासनादेशों की अवहेलना करने से दंडनीय है।