
लिटिल सीड्स चाईल्ड डेवलपमेंट सेंटर के वार्षिक उत्सव व आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों के प्रोत्साहन हेतु गूंज कार्यकम का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को किया गया
उक्त कार्यकम में रायपुर के जाने-माने डॉक्टर, डॉ. अशोक भट्टर मुख्य अतिथि, डॉ. रमन श्रीवास्तव, डॉ. नमित नंदे, डॉ. देवी ज्योतिदास के द्वारा दीप प्रवजलित किया गया। कार्यकम का संचालन लिटिल सीड्स चाईल्ड संस्थान द्वारा गया किया। संस्थान 14 वर्षों से स्पेशल चाईल्ड के इलाज के लिए लगातार काम कर रही है।
लिटिल सीड्स चाईल्ड संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अमित बरुआ व उनकी टीम ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें समाज में एक विशेष स्थान देने के लिये लोगों को जागरुक किया ।