
एसकेएमयू ने घोषित किया बीएड सेमेस्टर-2 और 4 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि।
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीएड सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है। कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 9 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक भरे जा सकेंगे। वहीं, ₹200 विलंब शुल्क के साथ 18 से 20 जुलाई और ₹500 विलंब शुल्क के साथ 21 से 23 जुलाई तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग या महाविद्यालय में 24 और 25 जुलाई को जमा करनी होगी।