
शिक्षा, रोजगार, ओर जनता की हर समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
सोनकच्छ निप्र – मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने सोनकच्छ में अनुविभागीय कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं।कुछ मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित किया, शेष प्रकरणों के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट व आवश्यक निर्देश दिए, ताकि समाधान में कोई विलंब न हो जनसुनवाई में की गई शिकायत के बाद विधायक जी के निर्देश पर तत्काल पीपलरावां के शासकीय अस्पताल में महिला कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी।साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम – मिशन सुनहरा कल एवं कंप्यूटर लैब एवं ओपन जिम का शुभारंभ किया गया।जन सुनवाई के पश्चात शासकीय कन्या साला स्कूल में महिला सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करने की दिशा में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं ने प्रशिक्षण की जानकारी ली। ओर अंत में
अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल शासकीय महाविद्यालय, में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ विद्यार्थियों को सशक्त बनाने व कौशल विकास की दिशा में नवसज्जित कंप्यूटर लैब एवं ओपन जिम का शुभारंभ किया गया।जिससे कंप्यूटर लैब में 25 कम्प्यूटर ओर ओपन जिम से विद्यार्थियों को मिलेगा फिटनेस के साथ स्वास्थ्य और ऊर्जा दोनों बढ़ेगी।विधायक की इस पहल से युवाओं को शिक्षा और सेहत – दोनों मोर्चों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। युवा शक्ति को सशक्त बनाना ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए सशक्त बनाएगा।
डॉ राजेश सोनकर – सोनकच्छ विधायक