
पीलीभीत। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब खाद की कमी और अन्य मुद्दों पर जवाब दे रहे जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के साथ सदन में मारपीट हो गई। बैठक के दौरान एक युवक ने अधिकारी का गिरेबान पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दे दिया। इस घटना के बाद सभी अधिकारी बैठक छोड़कर बाहर चले गए। मारपीट की यह घटना कमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिले में विकास कार्य की रूपरेखा तय करने के लिए जिला पंचायत की बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की जा रही थी। जिसमें विभिन्न सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जब खाद की उपलब्धता को लेकर सवाल उठे तो जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल जवाब देने लगे। इसी दौरान उनकी नोकझोंक एक जिला पंचायत सदस्य से हो गई। तभी अचानक सदन में मौजूद एक युवक ने आक्रोशित होकर अधिकारी पर हाथ उठा दिया। घटना के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। सभी अधिकारी बैठक को बीच में छोड़कर बाहर निकल गए। इस घटना की निंदा करते हुए कई सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन घटना ने जिला पंचायत की कार्यवाही की गंभीरता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।