
कटनी रीठी ।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था आस्था नवनिर्माण सेवा समिति द्वारा हरियाली महोत्सव के अंतर्गत ग्राम मझगवा में पर्यावरण संरक्षण हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा स्थानीय शिव मंदिर से प्रारंभ होकर दूसरे शिव मंदिर तक पहुँची, जिसमें दर्जनों नवांकुर सखियों ने पारंपरिक परिधान में कलश लेकर भाग लिया।
इस आयोजन की अध्यक्षता ग्राम सरपंच शांति लखन यादव ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक प्रेमलाल राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक जगन सिंह मरकाम ने पर्यावरण और हरियाली के महत्व पर प्रकाश डाला। मेंटर रूपा बर्मन ने युवाओं को CMCLDP योजना की जानकारी दी।
नवांकुर संस्था की प्रतिनिधि राधा विश्वकर्मा ने महिलाओं को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत श्रीफल एवं पौधों के साथ किया गया।
इस अवसर पर बिलहरी सेक्टर से मो. मुस्तकीम, भूरा यादव, अजय राजभर, बहादुर लूनिया, गोविंद, पार्वती राजभर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम बाई, रेखा बाई, पूनम बाई, शिवानी, राधा बाई सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया। यह आयोजन ग्रामवासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रभावशाली प्रयास सिद्ध हुआ।