
महुदा बोकारो मार्ग पर अवैध लोहा कारोबार खुलेआम चल रहा है वहीं दूसरी ओर पुटकी, केंदुआ, करकेंद बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध लोहा कारोबार , महुदा में वरुण का सिंडिकेट महुदा में हावी तो पुटकी में अवैध गोदाम चल रहे मियां जी तो केंदुआ में पारस वर्मा तो करकेंद में वरुण का चल रहा अवैध लोहा कारोबार लेकिन फिर भी नहीं ही रहा कोई कार्यवाई, जिसको लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने ट्वीट कर किया कार्रवाई की मांग…..