[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

राजधानी घातक ड्रग्स के हवाले राज्य आंदोलनकरियों ने 2002 से ड्रग्स के विरुद्ध छेड़ी है मुहिम पुलिस के आशीर्वाद से सफेदपोश धनाढ्य लोग करा रहे हैं ड्रग्स,क्लब,स्पा का धंधा- दुबे

राजधानी घातक ड्रग्स के हवाले राज्य आंदोलनकरियों ने 2002 से ड्रग्स के विरुद्ध छेड़ी है मुहिम पुलिस के आशीर्वाद से सफेदपोश धनाढ्य लोग करा रहे हैं ड्रग्स,क्लब,स्पा का धंधा- दुबे

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय- छत्तीसगढ़ी भवन
ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छग)
मो.98271- 50001

राजधानी घातक ड्रग्स के हवाले राज्य आंदोलनकरियों ने 2002 से ड्रग्स के विरुद्ध छेड़ी है मुहिम पुलिस के आशीर्वाद से सफेदपोश धनाढ्य लोग करा रहे हैं ड्रग्स,क्लब,स्पा का धंधा- दुबे

रायपुर 23 अगस्त 2025!राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर, महेन्द्र कौशिक,छन्नुलाल साहू, नंदकुमार साहू,बलराम कांत साहू,विमल ताम्रकार,बृजबिहारी साहू,योगेश कुमार पात्रे, जगदम्बिका साहू,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल,धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर,टिकेलाल जलक्षत्रि कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव, करण साहू,रुपसिंग निषाद,दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू ने कहा है कि राजधानी नशे के आगोश में है!दिन प्रतिदिन घातक द्रव्य खुलेआम राजधानी में बिक रहा है!वीआईपी रोड, नया रायपुर,आजाद चौक,तेली बांधा,पंडरी,टिकरापारा, सिविल लाईन,उरला थाना क्षेत्र प्रमुख केंद्र है!भिलाई,बिलासपुर से भी तार जुड़े हुए हैं!पुलिस का आशीर्वाद बना हुआ है!अधिकारी से लेकर छूट भइये पुलिस वाले इसके प्रमुख संरक्षक हैं जो राजधानी को गर्त में ले जा रहें हैं!मुख्यमंत्री कहते हैं आयुक्त प्रणाली लागु करेंगे, तब अपराध बढ़ाने गोरखधंधा चलाने के लिए रास्ता खुलेगा!राजधानी बनने के बाद झारखण्ड,बिहार,उत्तर प्रदेश,बंगाल से आये व्यापारी, उद्योगपति इसके कर्ता धर्ता हैं!गांजा का प्रमुख श्रोत महासमुंद पुलिस अधीक्षक परिक्षेत्र है!जो पुरे देश में गांजा वितरण कर धंधा चला रहा है!हमारे द्वारा जितनी भी शिकायत की गई थी सभी पाई गई!तो आज राजधानी घातक ड्रग्स का थोक व्यापारी बन गया!मुख्यमंत्री, डीजीपी दें इसका जबाब!राज्य आंदोलनकारी संघर्ष जारी रखेंगे!

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015

जागेश्वर प्रसाद
राज्य आंदोलनकारी
प्रदेश प्रवक्ता
मो.94077-86350

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!