
लोकेशन :- पखांजूर /कांकेर/ छत्तीसगढ़
रिपोर्ट :- बिस्वजीत दास
दिनांक :- 24/12/2025
*पखांजू में सर्व समाज द्वारा बंद का पूर्ण समर्थन*
पखांजुर में सर्व समाज का बंद का किया पूर्ण समर्थन।साप्ताहिक बाजार भी पूर्णता बंद। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण मामलों के विरोध में सर्व समाज ने किया था छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान हैं।सर्व समाज का आरोप है कि प्रशासन इन घटनाओं में भेदभावपूर्ण रवैया अपना है। इसी के विरोध में 24 दिसंबर को परलकोट क्षेत्र पूर्ण बंद किया गया है। हिन्दू परिसद खण्ड सहयोजक मनिका साहा ने कहा कि कांकेर के आमाबेड़ा में हुई घटना और छत्तीसगढ़ में मिशनरियों द्वारा भोले-भाले लोगों को धर्मांतरित करने के कथित षड्यंत्र के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। उन्होंने सभी हिंदुओं से जाति-पात भूलकर एकजुट होने और धर्मांतरण के मुद्दे पर न्याय प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हिंसक घटनाओं के बावजूद दोषियों को बचाया जा रहा है, जबकि निर्दोष लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले हिन्दुओ को गलत तरीके से बहकाया जा रहा है। हिंदू राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सभी हिंदुओं से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

















