भागलपुर लोकसभा क्षेत्र बिहपुर प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर धर्मपुरत्ती पंचायत में पंचायत भवन के साथ-साथ पंचायत कचहरी तक नहीं है सरकार के आदेश अनुसार हर एक मुखिया को पंचायत भवन में रहकर अपना काम करना है साथ ही सरपंच को ग्राम कचहरी में व्यवस्थित ढंग से अपने कार्य को अंजाम देना है । लगता है जयरामपुर धर्मपुर रत्ती पंचायत में कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी गांव का दौरा नहीं किया करते हैं ना तो जनप्रतिनिधि के द्वारा इस विषय में सरकार से किसी तरह की मांग ी होगी। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज चौधरी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहपुर बिहपुरमें दलालों का बोलबाला है जिसके कारण कोई भी काम जयरामपुर गांव में नहीं हुआ है। ना तो यहां के विधायक और सांसद गांव के विकास में किसी तरह का योगदान देते हैं।
2,502 Less than a minute