कोतवाली डिबाई के वरिष्ठ इन्स्पेक्टर रनसिंह की सख्त कार्यशैली के कारन नगर डिबाई की बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही है। मनचले व अपराधी स्कूल कालेज और चौराहों पर नजर नहीं आते हैं। जब से वरिष्ठ इन्स्पेक्टर रनसिंह ने कोतवाली डिबाई का चार्ज संभाला है तबसे मनचलों और अपराधियों में पुलिस का खौफ है।जिसकी वजह से नगर डिबाई की बेटियां सुरक्षित व बेखौफ हैं।
2,507 Less than a minute